प्रेम की अभिव्यक्ति- - - ।
प्रेम नाम है-- अहसास का,
अहसास जो करे -
कर सकता है,अभिव्यक्त वही।
घर आँगन में प्यारी सी,
कलियों की खुशबु से महक
सास का बहु से,
बहु का सांस से प्यार,
घर बने खुशहाल यही|
प्रेम नाम है मिलन का
दो दिल मिले
एक दूजे के हुए,
जिस्म दो, प्राण एक,
एक दूजे में समाए।
जैसे दीया और बाती
प्रेम बरसे वही ।
प्रेम नाम है प्यार का-
जैसे राधा का कृष्ण से
गोपियों का कृष्ण से
तब कहते है-
मेरे तो श्याम
केवल एक वही।
प्रेम नाम है पूजा का
हो मंदिर मस्जिद
या गुरुद्वारे में
नहीं तो मन मदिर -
में ही सही ।
प्रेम नाम है लगाव का
एक दूजे से,
चाहे हो प्राणी या पेड़ पौधे
कुछ भी, कहावत है-
दिल लगाया जिससे,
परी उसके आगे-
कुछ भी नहीं ।
प्रेम,प्यार नाम है -
आत्मा से आत्मा-
के मिलन के अहसास का,
इस लोक में या परलोक में,
देवयोग से,
हो सकता है कही।
भौतिक रूप से पास रहे,
यह जरूरी तो नहीं ।
सच्चा प्रेम वही
जो दिल से करे,
आँखों से बरसे,
मिलने को तरसे-
किसी से न डरे,
एक-दूजे पर मर मिटने
का भाव,सच्चा प्रेम वही ।
प्रेम प्रेम होता है ,
रंग न उसका-
कोई होता है,
निश्चल मन होता है |
करने का -
न कोई ढंग होता है,
दूसरे को,प्रेम का -
अहसास हो-
ढंग होता है वही, सही ।
प्रेम प्रेम होता है,
सम्पूर्ण समर्पण का
भाव होता है मीरा जैसा,
प्रेम में पागल होता है-
प्रेम करने वाला-
फिर उन्हें समझा
कौन सकता है,
चतुर या बुद्धिमान
उद्धव भी नहीं ।
प्रेम नाम है त्याग का,
उर्मिला का पति लक्ष्मण से,
भरत का श्रीराम के प्रति,
त्याग,प्रेम का ही भाव था ।
विरह की आग में जलना,
क्या प्रेम का अहसास नहीं ।
प्रेम नाम है आसक्ति का,
स्नेह भाव का,भरत मिलाप,
कृष्ण-सुदामा मिलन
क्या प्रेम का -
उत्कृष्ट भाव नहीं ?
प्रेम नाम है सुद्रढ़ विश्वास का,
अटूट विश्वास,सदभाव,
जहां न भ्रम पलता है.
न संशय होता है,
प्रेम प्रेम होता है-
अहसास जो कर सके,
अभिव्यक्त करे वही ।
अटूट प्रेम भाव है माँ का
शिशु के प्रति,
जो गर्भ में ही,अपने मन के-
ताने बाने से योग्य बनाती-
अभिमन्यु सा, फिर पालती-
दूध पिला स्तन से,शिक्षा दे,
पुत्रवत स्नेह कर-
सुयोग्य बनती माँ ही |
योग्य बन व्यक्ति-
असीम श्रद्धा और प्रेम रखे-
जननी माँ से,मात्त्रभूमि से-
जिसके रक्त का कण कण
देन है उस माटी का,
अर्पित करे-
अपना तन मन धन,
मात्त्रभूमि का मान बढाने में,
अपने लहू का कतरा कतरा
न्यौछावर करदे उसकी रक्षा में,
तो होगी परिलक्षित- माँ के प्रति
प्रेम की पराकाष्ठा वही |
सम्पूर्ण प्रेम का पाठ है यह,
अहसास जो करे,
कर सकता है, अभिव्यक्त वही |
-लक्ष्मण प्रसाद लडीवाला
No comments:
Post a Comment